श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर): उग्रवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने कश्मीर घाटी में RSS के नेताओं को धमकी दी है. खबरों के मुताबिक, टीआरएफ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के सदस्यों पर हमले की योजना बनाई है. इसके अलावा करीब 30 नामों की सूची भी सार्वजनिक की है. इस साल जनवरी तक सरकार ने टीआरएफ को पहले ही यूएपीए के तहत एक आतंकवादी समूह के रूप में नामित कर दिया था.
हाल ही में केंद्र सरकार की आतंकवादी संगठनों की सूची में टीआरएफ और चार अन्य समूहों को जोड़ा गया है. टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा का छायावादी आतंकवादी समूह है, जो जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और नागरिकों की हत्या की साजिश में शामिल रहा है. बता दें कि टीआरएफ द्वारा जारी लिस्ट में अधिकांश नेता महिलाएं हैं. इस लिस्ट में मुहम्मद हारून (जम्मू-कश्मीर), इरशाद तांत्रे (कुलगाम) व अन्य का नाम शामिल है.
महिला नेताओं में संगीता आनंद (जम्मू-कश्मीर), करुणा छेत्री (जम्मू-कश्मीर) अफरोज़ा बानो (बारामूला), शमीमा बानो (जम्मू और कश्मीर), सुमैरा बानो (बारामूला), जमरूदा अख्तर (बारामूला), मुबीना अली (बारामूला), रुबीना बेगम (बारामूला), सकीना बेगम (बारामूला), अख्तर ज़हरा (बारामूला), स्नोबर निसार (जम्मू और कश्मीर), शबनम अख्तर (कश्मीर), उल्फत गस्से (जम्मू-कश्मीर), वहीदा (बारामूला), सुनीता वजीर (जम्मू), जरिया अख्तर और आफिदा (कश्मीर) का नाम शामिल है.