दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैक्सीन प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता के भारत के सुझाव पर जी20 का जोरदार समर्थन: गोयल - जी20 बैठक

जी20 बैठक में भारत के प्रतिनिधि पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि वैक्सीन प्रमाणपत्रों सहित यात्रा दस्तावेजों की पारस्परिक मान्यता के भारत के सुझाव पर जी20 देशों ने अपना जोरदार समर्थन दिया है.

पीयूष गोयल
पीयूष गोयल

By

Published : Oct 30, 2021, 5:23 AM IST

नई दिल्ली/रोम : केंद्रीय मंत्री और जी20 बैठक में भारत के प्रतिनिधि पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के संबंध में परीक्षण और वैक्सीन प्रमाणपत्रों सहित यात्रा दस्तावेजों की पारस्परिक मान्यता के भारत के सुझाव पर जी20 देशों ने अपना जोरदार समर्थन दिया है.

उन्होंने कहा कि भारत ने जी20 सदस्यों को मुनाफे के स्रोत और जहां उस मुनाफे पर कर लगाया जाता है, उनके बीच विसंगतियों को दूर करने पर जोर दिया है.

पढ़ें- FM सीतारमण ने सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों से की कई मुद्दों पर चर्चा

गोयल ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि बड़े बहुराष्ट्रीय निगम जिस देश में अपना संचालन करते हैं, वहां न्यूनतम प्रभावी कॉरपोरेट कर का भुगतान करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details