नई दिल्ली : ब्रिटेन-भारत यात्रा प्रतिबंधों के मुद्दे के समाधान के कुछ दिन बाद भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में नस्लवाद के पहलू को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा ब्रिटेन की यात्रा नीति में 'परिवर्तन' की वजह से हुआ.
उन्होंने कहा कि दुनिया का ध्यान भारत पर है और अब वह यूरोप केंद्रित दुनिया नहीं रह गई है. 'टाइम्स नाउ' सम्मेलन में उन्होंने कहा कि एयूकेयूएस (ऑस्ट्रेलिया-ब्रिटेन-अमेरिका) गठबंधन ब्रिटेन की मुक्त और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
उनसे जब यह पूछा गया कि ब्रिटेन भारत के टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति संदेहपूर्ण रुख रखता हुआ प्रतीत होता है तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है.
उन्होंने कहा, भारत का टीकाकरण अभियान बेहद शानदार है. अब तक एक अरब से अधिक टीके वितरित किए गए जो कि बड़ी उपलब्धि है. एलिस ने इस ओर इशारा किया कि ये 80 फीसदी टीके ब्रिटेन-भारत सहयोग-कोविशील्ड का परिणाम है.