अमृतसर :पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार रात एक ट्रैवल एजेंट की दुकान पर अज्ञात दो लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर 2 लाख रुपए लूट लिए. दोनों लुटेरों के हाथों में पिस्टल थी, जिसे दिखा लुटेरे दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग कर बाइक से फरार हो गए. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
पिस्टल दिखाकर ट्रैवल एजेंट से लूट, घटना सीसीटीवी में कैद घटना के मुताबिक अमृतसर के जंडियाला गुरु के नगर पालिका ऑफिस के पास स्थित धामी ट्रेवलर्स की है. बीती रात 2 लुटेरे नकाब पहनकर दुकान के अंदर घुसे. दुकान के अंदर आते ही दोनों ने पिस्टल निकाल ली. इनमें से पगड़ी पहने हुए युवक सीधे ही धामी ट्रेवलर्स के मालिक की तरफ गया और नकदी निकालना शुरू कर दिए. वहीं दूसरा युवक भी हाथों में पिस्टल लिए हुए बाहर के मूवमेंट पर नजर रखे हुए था.
इस बारे में दुकान मालिक ने बताया कि वह देर शाम दुकान बंद करने से पहले नकदी संभाल रहे थे, इसी दौरान दो युवक दुकान घुस आए और पिस्टल की नोंक पर दो लाख से अधिक रुपये लूट ले गए. दुकानदार ने कहा कि पुलिस सुरक्षा के नाम पर सिर्फ ड्रामा कर रही है. यहां कुछ होने वाला नहीं है, जो होना था वह हो गया, अब कुछ भी वापस नहीं मिलेगा. घटना के बारे में डीएसपी जंडियाला कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद वह मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल 2 लाख की लूट का पता चला है, हम जल्द ही अपराधी को पकड़ लेंगे.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: लातूर में बंदूक की नोक पर लूटे दो करोड़ कैश व 1 किलो सोना