तिरुवनंतपुरम : त्रावणकोर टाइटेनियम (Travancore Titanium) उत्पाद की ग्लास निर्माण यूनिट में फर्नेस ऑयल (Furnace oil) पाइप फट गया. पाइप फटने के कारण तेल समुद्र में फैल गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण किया.
इस दौरान विधायक वीएस शिवकुमार (MLA vs Sivakumar) ने भी स्थल का दौरा किया. अधिकारियों ने कहा कि कचरे को हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
ऑयल पाइप फटने से समुद्र में फैला तेल टाइटेनियम (Titanium) के अधिकारियों ने कहा कि पाइप में हो रहे रिसाव की समस्या का समाधान हो चुका है.
पढ़ें :तपोवन टनल के अंदर का मंजर जानने में फेल हुई हैदराबाद की हाईटेक सेंसिंग डिवाइस
जिला कलेक्टर डॉ. एस.के. नवजोत खोसा (S.K. Navjot Khosa) ने जानदारी की कि तेल रिसाव के मद्देनजर, वेलि (Veli), संघुमुगम (Sanghumugham) समुद्र तटों पर लोगों के आने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है.