दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना प्रतिबंधों से ट्रांसपोर्टर्स हलकान, हर दिन एक हजार करोड़ का नुकसान - ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस

देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इसके चलते कई राज्यों ने वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए हैं. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का कहना है कि राज्यों द्वारा लगाए गए कोरोना प्रतिबंधों के चलते हर दिन ट्रांसपोर्टरों को 1 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

कोरोना प्रतिबंधों
कोरोना प्रतिबंधों

By

Published : Apr 21, 2021, 8:13 PM IST

मुंबई : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के चलते नाईट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए हैं, जिसके चलते हर दिन ट्रांसपोर्टरों को 1 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

AIMTC ने कहा कि अगर सरकार इस स्थिति से निबटने के लिए कुछ उपाय नहीं करती तो यह नुकसान और भी बढ़ सकता है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना कहर बरपा रहा है, देश में हर दिन दो लाख से अधिक मामले आ रहे हैं. इससे निबटने के लिए कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए हैं.

भारत में कोरोना
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई. 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.

उन्होंने कहा, रिकवरी दर 85% है. मृत्यु दर 1.17% है.

पढ़ें :-भयावह स्थिति: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 2,95,041 लोग संक्रमित

देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख वैक्सीन डोज दी गई हैं. देश में लगभग 87% स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी पहली डोज दी जा चुकी है. देश में 79% फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details