दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा, जानें और क्या बोले यूपी के परिवहन मंत्री - ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने कहा कि ऐसी व्यवस्था करेंगे कि थानों में वाहन खड़े ही न करना पड़े. उन्होंने कहा कि लोग इतने जागरूक हो जाएं की वह यातायात नियम न तोड़ें. जानें ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दयाशंकर सिंह ने क्या कहा?

raw
raw

By

Published : Apr 18, 2022, 7:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (Transport Minister Daya Shankar Singh) (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने परिवहन विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध वाहनों पर कार्रवाई के बाद उन्हें थानों में बंद कराने की समस्या को लेकर परिवहन थानों का एक कांसेप्ट तैयार किया है, इस पर भी परिवहन मंत्री ने जवाब दिया है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू होने संबंधी सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पहले दिन बाइक रैली थी. उसके बाद निबंध प्रतियोगिता है फिर उसके बाद सड़क सुरक्षा के लिए काम करने वाले एनजीओ को बुलाएंगे. संगोष्ठी करेंगे, जो लोग अच्छे कार्य किए हैं, किसी ने अच्छी पहल की है तो उन्हें सम्मानित किया जाएगा. सातों दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यूपी के परिवहन मंत्री

ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए फेसलेस व्यवस्था में कमियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि 70 फीसदी हम लोग गेन कर चुके हैं. 30 फीसदी लीकेज के लिए भी हमारे विभाग ने ऑनलाइन एग्जाम कराने की व्यवस्था शुरू कर दी है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन एग्जाम दे सकते हैं. बहुत सारे ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक (automatic testing track) बनकर तैयार हो रहे हैं. उन पर कैमरे लगे रहेंगे तो वहां पर भी टेस्ट देने पर पारदर्शिता रहेगी. उसमें गलती भी पकड़ में आ जाएगी. कोई अन्याय करेगा वह भी कैमरे की नजर में ही रहेगा. सभी गलत कामों पर रोक लगाई जाएगी. दलाली प्रथा पर भी पूरी तरह अंकुश लगेगा.

यह भी पढ़ें- एमपी के भाजपा नेता का भौकाल, धारा 144 लगने पर भी लहरा रहे तलवार

परिवहन विभाग में परिवहन थाने बनाये जाने की योजना पर परिवहन मंत्री ने कहा कि फिलहाल अभी तो ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. हम लोग ऐसी व्यवस्था करेंगे कि थानों में वाहन खड़े ही न करना पड़े. लोग इतने जागरूक हो जाएं कि वह गलत काम ही न करें, तो परिवहन थाने खोलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details