नई दिल्ली : भारत के प्रसिद्ध पल्मोनोलॉजिस्ट (renowned pulmonologist) और इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (director of Institute of Genomics and Integrative Biology) के निदेशक डॉ अनुराग अग्रवाल (Dr Anurag Agrawal) ने बुधवार को कहा कि डेल्टा का ट्रांस्मिशन जिसके कारण दूसरी लहर हुई समाप्त नहीं हुआ है.
अग्रवाल ने कहा, 'यह (डेल्टा) सक्रिय रूप से जारी है, विशेष रूप से केरल, मिजोरम आदि में मौजूद है. यहां तक कि अन्य जगहों पर भी इसका ट्रांस्मिशन देखा जा रहा है.
अग्रवाल द्वारा दिया गया बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत में कोविड-19 के मामलों में भारी कमी देखी जा रही है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को आने वाले फेस्टिव सीजन (coming festive season) में कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने के लिए आगाह किया है. अग्रवाल ने कहा, 'हमें त्योहारों के मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर जब कहीं एक बड़ी सभा हो.'
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के नवीनतम साप्ताहिक बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि डेल्टा भारत में चिंता का मुख्य विषय बना हुआ है. भारत में कोई नया वायरस नहीं पाया गया है.
INSACOG ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. B.1.617.2 (AY) और AY.x सबलाइनेज सहित डेल्टा, विश्व स्तर पर मुख्य चिंता बना हुआ है.