वर्तमान गोचर से कुछ राशियों को मिलेजुले परिणाम मिलेंगे. कुछ राशियों का भाग्योदय होना तय है तो वहीं कुछ राशियों को संघर्ष करना पड़ सकता है. शनि 10 अक्टूबर से (Shani margi) मार्गी और 8 नवम्बर से मंगल वक्री चाल चल रहे हैं (Mangal Vakri) जिसकी स्थिति अगले दो महीने 11 जनवरी 2023 तक रहेगी. इसके बाद चौबीस नवंबर से (Guru margi) मार्गी हो जाएंगे. सूर्य, गुरू, मंगल और शनि के गोचर से इन 7 राशियों को रहना होगा सावधान. Surya rashi parivartan . Sun transit effect . Sun in Scorpio . Guru rashi parivartan . Shani dhaiya . Shani sadhe sati .
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों को गृहस्थजीवन से तनाव हो सकता है. इस दौरान बच्चों की सेहत की चिंता आपको हो सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद सामने आएंगे. पाय -एक महीने तक श्री सूक्तम का पाठ करने से लाभ होगा. रोजाना सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.
कर्क राशि
1 महीने तक आप वाणी पर नियंत्रण रखें. यात्रा के लिए समय अच्छा रहेगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. उपाय गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें. भोलेनाथ की आराधना करें. एक महीने तक माता लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करने से आर्थिक मजबूती मिलेगी.
सिंह राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से आपको व्यावसायिक फायदा मिलेगा. नौकरी में उन्नति के मार्ग खुलेंगे. हालांकि इस दौरान माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. उपाय - गरीबों को गेहूं दान करें. एक महीने तक आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.
कन्या राशि