दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

9 ट्रांसजेंडर्स को बस्तर फाइटर्स में मिली नियुक्ति, नक्सल मोर्चे पर होगी तैनाती

बस्तर फाइटर्स में छत्तीसगढ़ के 9 ट्रांसजेंडर्स का चयन हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ नौ ट्रांसजेंडर्स को बस्तर फाइटर्स में नियुक्ति मिली है. अब इन ट्रांसजेंडरों की बस्तर में तैनाती होगी. ट्रांसजेंडरों की इस कामयाबी से थर्ड जेंडर समाज को पहचान मिलेगी.

Transgender selected in Bastar Fighters
ट्रांसजेंडर्स को बस्तर फाइटर्स में मिली नियुक्ति

By

Published : Aug 15, 2022, 10:30 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का दिन है. बस्तर फाइटर्स परीक्षा के अंतिम परिणाम में बस्तर से ट्रांसजेंडर समुदाय के 9 लोगों का चयन हुआ है. 13 थर्ड जेंडर पुलिस आरक्षक के रूप में कार्यरत हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ही नहीं लेकिन पूरे विश्व के लिए गर्व है. इन्होंने बस्तर फाइटर्स के लिए कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस की बौद्धिक और शारीरिक परीक्षा पास की. पुलिस भर्ती में शामिल प्रतिभागियों ने भारतवर्ष और विश्व को यह संदेश दिया है कि उन्हें अपने हुनर दिखाने का मौका मिले तो वे स्त्री-पुरुष से कंधा से कंधा मिलाकर चल सकते हैं और वे भी सम्मानपूर्ण जीवन के हकदार हैं.

यह भी पढ़ें:नक्सलगढ़ में लहराया तिरंगा, बस्तर के चांदामेटा में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा



बस्तर फाइटर्स में चयन होने से थर्ड जेंडर में खुशी: थर्ड जेंडर को समाज में कलंक माने जाने के कारण वे परिवार और समाज से बहिष्कृत किया जाता है. वे पूरी तरह से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन में प्रतिभागी होने से वंचित रह रहे हैं. चयनित प्रतिभागी दिव्या निषाद कहती है कि "मैं आज बहुत खुश हूं. मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है कि मैं इस खुशी को व्यक्त कर पाऊं. मैं और मेरी सभी साथियों ने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत किया. यह हमारे लिए ऐसा अवसर था जिससे हमारी जिंदगी बदल सकती थी. इसलिए सबने दिन रात मेहनत की थी."

जगदलपुर से चयनित होने वाली बरखा कहती हैं "यह ऐसी खबर है जिस पर अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है. क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इज्जत और सम्मान की नौकरी मिलेगी." वहीं चयनित ट्रांसजेंडरों ने छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री (गृह विभाग), पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ और बस्तर फाइटर्स पुलिस को धन्यवाद दिया है. ट्रान्सजेंडर अधिकार कार्यकर्ता विद्या राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है.

बस्तर फाइटर्स पुलिस में चयनित थर्ड जेंडर प्रतिभागियों के नाम

  • दिव्या
  • दामिनी
  • संध्या सानू
  • रानी
  • हिमांशी
  • रिया
  • सीमा (कांकेर)
  • बरखा (जगदलपुर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details