रायपुर: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में किन्नर उम्मीदवार भी शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को राज्य की राजधानी रायपुर में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने सात किन्नर पहुंचे. साल 2018 में राज्य की तत्कालीन रमन सरकार ने किन्नर समाज को सरकारी नौकरियों में स्थान देने का फैसला लिया था. जिसके बाद पुलिस भर्ती प्रक्रिया में किन्नर उम्मीदवार शामिल हुए हैं.
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए किन्नर उम्मीदवार रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का फिजिकल टेस्ट हो रहा है. बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा अपनी किस्मत आजमाने यहां पहुंचे थे. ईटीवी भारत ने युवाओं से बात की तो कुछ पुलिस में सेवा देने के लिए उत्साहित नजर आए. कुछ युवाओं का कहना था कि उनके पास नौकरी नहीं है, इसलिए वे टेस्ट देने आए हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया में किन्नरों ने दी परीक्षा आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पांच इवेंट रखे गए हैं
रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि रायपुर रेंज में 12 हजार अभ्यर्थियों ने आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन दिया है. फिजिकल टेस्ट में पांच इवेंट होने हैं. इसमें 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, शॉर्ट पुट, हाई जंप और 800 मीटर दौड़ शामिल हैं.
एसएसपी अजय यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष हो रही है. उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी अफवाह में न पड़ें.
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट वर्ष 2017 में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 2021 में होना था. जिसकी शुरुआत 28 जनवरी से हो चुकी है और यह 12 फरवरी तक चलेगी.