दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सगाई के लिए हॉल बुक कराकर लौट रहे थे पिता-पुत्री, ट्रांसफॉर्मर में धमाका होने से चली गई जान - Transformer blast in Bengaluru

कर्नाटक में एक ट्रांसफार्मर में धमाका होने से पिता-पुत्री की मौत हो गई (Transformer blast in Bengaluru). हादसा उस समय हुआ जब दोनों सगाई के लिए हॉल बुक कराकर वापस लौट रहे थे.

Shivraj and Chaitanya
शिवराज और चैतन्या

By

Published : Mar 24, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 4:57 PM IST

बेंगलुरु :बिजली के ट्रांसफार्मर में विस्फोट होने से दोपहिया सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई. दर्दनाक हादसे का शिकार हुए पिता-पुत्री सगाई के लिए हॉल बुक कराकर लौट रहे थे. वह घर से कुछ ही दूरी पर थे कि ये घटना घट गई. बुधवार को हुए इस हादसे में पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था, जबकि बेटी की गुरुवार सुबह मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को जानकारी दी है.

पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय शिवराज बेटी चैतन्या की सगाई के लिए हॉल बुक कराने गए थे. बेटी चैतन्या (25) भी उनके साथ थी. वापस लौटते समय उल्लाल इलाके में शिवराज सड़क पार करने के लिए अपना दोपहिया वाहन धीमी रफ्तार से चला रहे थे. इसी दौरान वहां एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के साथ ही विस्फोट हो गया. ट्रांसफॉर्मर के तेल से दोनों बुरी तरह से झुलस गए. वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. शिवराज और चैतन्या को अस्पताल ले जाया गया.

घटना का वीडियो

शिवराज की अस्पताल में मौत हो गई. बेटी चैतन्या ने इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया. इस घटना में विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. बताया जाता है कि बुधवार को ही स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर से तेल लीक होने की शिकायत बेसकॉम से की थी, लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया. बेटी के हाथ पीले करने का सपना पूरा करने से पहले ही एक पिता सिस्टम की लापरवाही का शिकार हो गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

पढ़ें- दिल्ली में शादी पंडाल में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर

Last Updated : Mar 24, 2022, 4:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details