हैदराबाद :एक बार फिर चीनी हैकर्स की घटिया चाल सामने आई है. चीन के हैकर्स की नजर भारत पर बनी हुई है. चीनी हैकर्स ने भारत में बिजली सप्लाई को रोकने की एक बार फिर कोशिश की है. केंद्र सरकार ने साइबर सुरक्षा से जुड़े तमाम अधिकारियों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. वहीं तेलंगाना के शीर्ष बिजली अधिकारियों ने कहा कि उन्हें केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से 40 सब-स्टेशनों में चीनी मैलवेयर घुसने के बारे में अलर्ट मिला था.
चीनी हैकर्स ने तेलंगाना में भी ब्लैक आउट करने की कोशिश की थी. चीनी हैकर्स ने तेलंगाना के टीएस ट्रांस्को और टीएस जेनको पावर सिस्टम को निशाना बनाया था. बिजली विभाग की टीम ने चीनी हैकर्स के हमले को नाकाम कर दिया है. टीएस ट्रांस्को और टीएस जेनको तेलंगाना में बिजली सप्लाई करने की मुख्य कंपनियां हैं.
ट्रांस्को-जेनको के सीएमडी प्रभाकर राव ने बताया कि तेलंगाना सात राज्यों में से एक है, जिससे चीनी हैकर्स ने बिजली प्रणालियों के साथ संवाद करने की कोशिश की. प्रभाकर राव ने कहा कि चीनी हैकर्स देश में पावर ट्रांसमिशन सिस्टम पर हमला कर सकते हैं. उन्होने कहा कि हमें सावधानी बरतनी होगी. ग्रिड के अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक आयोजित करनी होगी.
प्रभाकर राव ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए समस्याओं से बचने के लिए बिजली क्षेत्र के सभी विभाग समन्वय के साथ काम कर रहे हैं.
मुंबई ब्लैक आउट के पीछे चीनी हैकर्स