नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) (Unified Payments Interface) के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य के भुगतान किए गए. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) (National Payments Corporation of India) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में इस प्लेटफॉर्म के जरिये कुल 768 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया, जिनका सम्मिलित मूल्य 11 लाख करोड़ रुपये रहा. यह अगस्त की तुलना में वृद्धि को दर्शाता है. अगस्त में यूपीआई के माध्यम से कुल 657.9 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया, जिनका मूल्य 10.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.
यूपीआई (UPI) के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान का मूल्य मई, 2022 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. सितंबर, 2022 में यह लेनदेन पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. एक-से-दूसरे बैंक में लेनदेन के लिए त्वरित भुगतान प्रणाली के तौर पर यूपीआई की शुरुआत 2010 में की गई थी. स्मार्टफोन के जरिये यूपीआई से पैसे का लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है. इसके अलावा यूपीआई लेनदेन पर अभी तक किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगाया गया है.