दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : सागर में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित - प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बड़ा विमान हादसा टल गया. ढाना एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी विमान रनवे से फिसल गया. गनीमत रही कि हादसे में ट्रेनी पायलट सुरक्षित है.

ट्रेनी विमान उतरा
ट्रेनी विमान उतरा

By

Published : Jul 17, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:29 PM IST

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के ढाना एयरस्ट्रिप पर बड़ा विमान हादसा टल गया. दरअसल, चाइम्स एविएशन अकादमी में दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान रनवे से उतर गया. गनीमत रही कि ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित है. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

सागर में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट
घटना के बाद विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर मिली. सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है. हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं.

देश में पहुंचने लगे खुशियां बरसाने वाले मेघ! अगले 4-5 दिन में मानसून की जद में होगा पूरा देश-प्रदेश

इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे
इससे पहले भी सागर में दो विमान हादसे हो चुके हैं. करीब दो साल पहले एक प्रशिक्षु विमान लैंडिंग के समय ही दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया था. उस हादसे में प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी. वहीं करीब 10 साल पहले भी एक विमान सागर से जबलपुर की प्रशिक्षु उड़ाने के दौरान बरगी डैम में जाम गिरा था.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details