दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: बिरसाल हवाई पट्टी पर ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट घायल - Birasal Airstrip Trainer aircraft crashes

ओडिशा के ढेंकानाल जिले में बिरसाल हवाई पट्टी पर एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रेनी पायलट घायल हो गया है.

trainer aircraft crashes
ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jun 6, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 11:07 PM IST

ढेंकानाल : ओडिशा के ढेंकानाल जिले में बिरसाल हवाई पट्टी पर सोमवार को एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रेनी पायलट घायल हुआ है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ट्रेनी पायलट की पहचान महाराष्ट्र के किरण मलिक के रूप में हुई है. हादसे के बाद ट्रेनी पायलट को रेस्क्यू कर इलाज के लिए कामाख्यानगर अस्पताल ले जाया गया. जहां किरण का इलाज चल रहा है.

किरण ने पायलट प्रशिक्षण के लिए सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (GATI) में रजिस्ट्रेशन कराया था. खबरों के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर उस वक्त हुआ जब विमान करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिर गया. इस घटना में ट्रेनर विमान क्षतिग्रस्त हो गया.

ओडिशा में बिरसाल हवाई पट्टी पर ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त

विमानन नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पायलट प्रशिक्षण संगठन जीएटीआई से संबद्ध एक सेसना-152 विमान ओडिशा में बिरसाल हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षु पायलट को अस्पताल ले जाया गया है और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया विमान बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते समय रनवे से बाहर चला गया. उन्होंने बताया कि इसका पंजीकरण संख्या वीटी-ईयूडब्ल्यू है. अधिकारी ने बताया कि बिरसाल हवाई पट्टी ओडिशा के ढेंकनाल शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें- नेपाल विमान हादसा : चार भारतीय भी शामिल, चारों ओडिशा के एक ही परिवार के थे

Last Updated : Jun 6, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details