दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपाल में ट्रेनी विमान क्रैश, तीन लोग घायल - Trainee plane crash in Bhopal

मध्य प्रदेश में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया. हादसा भोपाल के बड़वाई में हुआ. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं.

ट्रेनी विमान क्रैश
ट्रेनी विमान क्रैश

By

Published : Mar 27, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 5:53 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया. हादसा भोपाल के बड़वाई में हुआ. विमान में तीन लोग सवार थे. यह ट्रेनी विमान राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरकर भोपाल से गुना की ओर जा रहा था उसी के दौरान यह तकनीकी खराबी के चलते विशनखेड़ी स्थित खेत में जा गिरा.

विमान में सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हमीदिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

ट्रेनी विमान भोपाल से गुना की ओर जा रहा था. भारत सरकार के सर्वे के लिए यह विमान काम कर रहा था. इसमें तीन लोग सवार थे. कैप्टन अश्विनी शर्मा विमान उड़ा रहे थे. तकनीकी खराबी के चलते विमान लैंडिंग कराते समय क्रैश हो गया. गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

बताया जाता है कि प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी की बात सामने आई है लेकिन पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी.

घटनास्थल पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम पहुंच गई है. फायर बिग्रेड की टीम ने क्रैश हुए प्लेन पर पानी डालकर आग को बुझाया.

Last Updated : Mar 27, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details