हैदराबाद:तेलंगाना के नलगोंडा जिले में आज एक एविएशन एकेडमी का प्लेन हादसे का शिकार हो गया. यहां प्लेन क्रैश होने से एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई. पायलट का नाम महिमा बताया जा रहा है, जो तमिलनाडु की ही रहने वाली थी. प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी.
हैदराबाद: एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनी पायलट की मौत - तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त
तेलंगाना के नलगोंडा जिले में आज एक एविएशन एकेडमी का प्लेन हादसे का शिकार हो गया. यहां प्लेन क्रैश होने से एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई. पायलट का नाम महिमा बताया जा रहा है, जो तमिलनाडु की ही रहने वाली थी. प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी.
ट्रेनी एयरप्लेन क्रैश
बताया जा रहा है कि प्लेन उड़ान भरते वक्त बिजली के खंभे से टकरा गया था. जिसके बाद वह मैदान में क्रैश हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं.
Last Updated : Feb 26, 2022, 2:00 PM IST