कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिनों से जारी कुर्मी समुदाय (Kurmi Community Movement) के लोगों के प्रदर्शन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के दो खंडों पर ट्रेन सेवा और राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर वाहनों की आवाजाही शुक्रवार को भी प्रभावित रही. इस बात की जानकार दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के प्रवक्ता ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी पुरुलिया जिले के आद्रा मंडल के कुस्तौर में और पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर मंडल के खेमासुली में रेलवे पटरियों पर जमा हो गए, जिसके कारण ट्रेनों को रद्द किया गया.
आगे उन्होंने कहा कि गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त की गई और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया. कुर्मी समुदाय के लोग अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने के अलावा कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की भी मांग कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को सुबह चार बजे से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में कई रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन शुरू किया. हालांकि, उसी दिन अन्य सभी स्टेशनों पर जाम हटा लिया गया, लेकिन यह खेमासुली और कुस्तौर में जारी रहा.