श्रीगंगानगर.राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रविवार को एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहां रेल का इंजन बिना लोको पायलट के ही चलता रहा. इस घटना से प्रशासन सकते में है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, घटना के बाद लापरवाही के आरोप भी लगे हैं. यह मामला सूरतगढ़ के सबक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का है.
दूसरे लोको पायलट ने इंजन को रोका : कर्मचारी यूनियन इंटक के नेता श्याम सुंदर शर्मा ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह इंजन वैगन टिपलर नंबर तीन से खाली कोल रैक लेने आया था. ट्रेन का इंजन करीब 2 किलोमीटर तक बिना पायलट के ही चलता रहा. यही नहीं, यह इंजन सब क्रिटिकल से सुपर क्रिटिकल इकाई तक पहुंच गया. सुपरक्रिटिकल में तैनात लोको पायलट ने चलते इंजन में चढ़कर उसको रोका. गनीमत रही कि ट्रैक खाली था, नहीं तो बड़ा हादसा होना निश्चित था.