पणजी : गोवा के सोनालीम (Sonalim) और दूधसागर रेलवे स्टेशन (Dudhsagar railway station) के बीच भूस्खलन (landslide) से एक ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह ट्रेन मैंगलोर से मुंबई जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह सोनालीम और दूधसागर रेलवे स्टेशन के बीच दक्षिण पश्चिमी रेलवे रूट पर यह हादसा हुआ. भूस्खलन के कारण मैंगलोर से मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दूधसागर जलप्रपात (Dudhsagar waterfall) के पास पटरी से उतर गई.