बडगाम:जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार सुबह अवंतीपोरा के पास एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसे की सूचना के बाद रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया. वहीं, ट्रेन के डिरेल होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बनहल से बारामूला जाने वाली एक ट्रेन आज सुबह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के मझमा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन बनहल रेलवे स्टेशन से आज सुबह बारामूला जाने के बाद बडगाम जिले के मझमा गांव में रेलवे स्टेशन पहुंचने से कुछ कदम पहले पटरी से उतर गई.
उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं जबकि रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मझमा रेलवे स्टेशन पर रुकने से पहले पटरी बदलते समय यह घटना हुई. नवीनतम अपडेट यह है कि इस दुर्घटना के मद्देनजर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.