बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में 261 लोगों के मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोगों के घायल हो गये हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बहानगा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक यात्री ट्रेन के आपस में भिड़ जाने से दुर्घटना हुई है, जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. हादसे की तस्वीरें बहुत दर्दनाक है.
अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. हादसा शाम करीब सात बजे हुआ है. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने पीटीआई वीडियो सेवा से कहा कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और इसके 10-12 डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की पटरी पर जा गिरे. शुक्रवार शाम को हुए हादसे के बाद से पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला है. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में घायल 900 से अधिक लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
राजधानी भुवनेश्वर समेत आसपास के जिलों के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. हादसे में गंभीर घायलों के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाया गया है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 100 एंबुलेंस को लोगों को लगाया गया है लेकिन घायलों की बहुत ज्यादा होने के कारण परेशानी हो रही है. इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसों को लगाया गया है.