भुवनेश्वर : ओडिशा के बालासोर में बड़े रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस एक्सीडेंट में 261 लोगों की मौत से पूरे देश में गम का माहौल बना हुआ है. हादसे में घायल हुए करीब 900 लोग अस्पताल में अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. इस बड़ी दुर्घटना पर प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस हादसे में व्यथित हूं. उन परिवारों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं हैं, जिनके उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इसके साथ पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ही ठीक होने की कामना की है. इसके साथ ही पीएम ने पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है. अभी दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है.
PM मोदी ने दिया अश्वासन
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस हादसे पर फोन से बात करके घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया है. इसकी जानकारी दी पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है. पीएम ने ट्वीट में लिखा कि 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. इससे बहुत दुख हुआ है'.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
ओडिशा रेल दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा है कि 'ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है. मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं'.
उपराष्ट्रपति धनखड़ का शोक संदेश
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दर्दनाक रेल हादसे पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'ओडिशा के बालासोर में ट्रेन एक्सीडेंट में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'.
गृहमंत्री अमित शाह ने व्यक्त किया दुख
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि 'ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा बेहद पीड़ादायक है. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच रही हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'.
जगत प्रकाश नड्डा- असहनीय पीड़ा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रेल दुर्घटना पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की टीम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही हैं. मैं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से बचाव प्रयासों में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'. जेपी नड्डा ने आज सुबह फिर से एक और ट्वीट किया है 'ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देशभर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें'.
CM योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट कर हादसे पर शोक जताते हुए लिखा 'उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है'.