बालासोर : बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 900 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों की मदद करने के लिए बालासोर के स्थानीय लोग आगे आ रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए अस्पतालों के बाहर कतारबद्ध खड़े हैं. भारतीय सेना के कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि शनिवार रात से रात से बचाव अभियान चल रहा है और सेना के और जवान कोलकाता से आए हैं. कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि हम पिछली रात से लगातार (बचाव अभियान में) लगे हुए हैं. कोलकाता से और अधिक सेना के जवान आ रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि कुल लगभग 200 एंबुलेंस राहत कार्य में लगे हैं. इनमें 108 सेव के 167 बेड़े और 20 से अधिक सरकारी एंबुलेंस हैं. उनके अलावा 45 मोबाइल स्वास्थ्य टीमों को मौके पर तैनात किया गया है. एससीबी के 25 डॉक्टरों की टीम के साथ 50 अतिरिक्त डॉक्टरों को भी लगाया गया है. अधिकारियों के अनुसार, पीआरएम एमसीएच, बारीपदा और एससीबी एमसीएच से जुटाए गए फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों (एफएमटी) को मृत शरीर के निपटान की निगरानी के लिए तैनात किया गया है.