दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Train Accident : कटिहार में दो हिस्सों में बंटी लोहित एक्सप्रेस, बिना इंजन के मीलों दौड़ती रही यात्रियों से भरी कई कोच

बिहार के कटिहार में दालकोला और सूर्यकमल के बीच ट्रैक पर दौड़ रही लोहित एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई. इस हादसे में कुछ डिब्बे इंजन के साथ आगे चले गए, वहीं यात्रियों से भरी करीब 12 कोच बिना इंजन के मीलों ट्रैक पर दौड़ती रही. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 10:20 PM IST

कटिहार में दो हिस्सों में बंटी लोहित एक्सप्रेस

कटिहार: बिहार के कटिहार में मंगलवार को ट्रेन हादसा का एक मामला सामने आया है. वैसे इस रेल हादसा में किसी भी यात्रियों के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. दरअसल, ट्रैक पर दौड़ती हुई लोहित एक्सप्रेस अचानक दो हिस्सों में बंट गई. बताया जाता है कि ट्रैक पर दौड़ रही लोहित एक्सप्रेस का इंजन कुछ कोचों को लेकर आगे निकल गया, जबकि दूसरा हिस्सा यात्रियों से भरे बारह कोच बिना इंजन मीलों ट्रैक पर दौड़ते रहे.

ये भी पढ़ें: Train Accident in Bihar: मुंगेर में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, भागलपुर-किऊल रेलखंड पर परिचालन ठप

बिना इंजन मीलों दौड़ती रही यात्रियों से भरी कई कोच: इस घटना के सामने आने के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया हैं. पूरा मामला कटिहार रेल मंडल के दालकोला और सूर्यकमल स्टेशन के बीच का है. यहां गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही लोहित एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते होते बच गयी. बताया जाता हैं कि ट्रैक पर दौड़ रही लोहित एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन वातानुकूलित - वन समेत दस कोचों को लेकर मीलों आगे निकल गई. जबकि दूसरा हिस्सा 12 कोचों के साथ बिना इंजन मीलों सफर तय करता रहा.

ट्रैक पर अन्य ट्रेनों के परिचालन पर लगाई गई रोक: इस हादसे की सबसे चौकानें वाली बात यह थी कि दूसरे हिस्सों में इस दौरान हजारों यात्री सफर कर रहे थे. जब ट्रेन ड्राइवर को इस बात की खबर लगी तो हायतौबा मच गई. किसी तरह कटिहार कंट्रोल को इस बात की खबर दी गयी. जिस ट्रैक पर गाड़ियां और कोच दौड़ रहे थे. उस ट्रैक पर तत्काल दूसरी गाड़ियों के परिचालन पर ब्रेक लगाया गया. किसी तरह ड्राइवर से संपर्क स्थापित कर वापस ट्रेन के आगे वाले हिस्से को पीछे किया गया और किसी तरह दोनों हिस्सों को जोड़ आगे के लिये रवाना किया गया.

घटना की कराई जाएगी उच्चस्तरीय जांच: इस तरह की घटना से एक बार फिर रेल महकमें पर सवाल उठ रहा है. अगर बिना इंजन के दौड़ रहे कोच डिरेल भी हो सकते थे या फिर कोई दूसरी गाड़ी उस ट्रैक पर अगर आती रहती तो एक बार फिर से बालासोर की घटना दोहराई जा सकती थी. कटिहार अपर मण्डल रेल प्रबंधक चौधरी विनय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. कटिहार पहुंचने पर ट्रेन को पूरी जांच के बाद आगे रवाना किया जाएगा.

"पूरे मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. कटिहार पहुंचने पर ट्रेन को पूरी जांच के बाद आगे रवाना किया जाएगा" -चौधरी विनय कुमार, कटिहार अपर मण्डल रेल प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details