बस्तीःउत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से एक हैरान वाली खबर सामने आई है. यहां टिनिच गौर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 3 लोगों का एक साथ शव मिलने पर हड़कंप मच गया. वहीं, एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. एक साथ 3 लोगों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पूरा मामला गौर थाना क्षेत्र के टीनिच रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक का है. यहां कैथोलिया गांव के सामने 584/14 संख्या पोल के पास ट्रैक पार करते समय 4 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. सभी यहां एक ईंट भट्ठे पर कार्य करते थे. देर रात 5 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों का शव देख मालगाड़ी के चालक ने स्थानीय रेलवे स्टेशन को जानकारी दी. तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव के पास से झोले में कपड़े और अन्य सामान पड़े हुए थे. इसके आधार पर मृतकों की पहचान हुई. तीनों की पहचान रांची के पलिया गांव निवासी मुन्नी लाल (45), सुनील (30) और पिंटू (5) के रूप में हुई है.