दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : झुंझुनू में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 9 की मौत, कई जख्मी

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए उदयपुरवाटी हॉस्पिटल में एडमिट (road accident in Rajasthan Jhunjhunu) कराया गया है.

road accident in Rajasthan Jhunjhunu
road accident in Rajasthan Jhunjhunu

By

Published : May 29, 2023, 9:48 PM IST

Updated : May 29, 2023, 10:09 PM IST

कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव

झुंझुनू. राजस्‍थान के झुंझुनू में सोमवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. झुंझुनू के उदयपुरवाटी इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें उदयपुरवाटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. हादसे की सूचना के बाद कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और एसपी मृदुल कच्छावा भी उदयपुरवाटी अस्पताल पहुंचे.

चश्मदीदों ने बताया कि श्रद्धालु उदयपुरवाटी स्थित मनसा माता मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे, जो मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 22 जख्मी हो गए.

इसे भी पढ़ें - Chaksu Road Accident : प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति, किरोड़ी लाल ने परिवार को सौंपे 2 लाख रुपए

वहीं, कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ घायलों को उदयपुरवाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं, गंभीर रूप से जख्मियों को झुंझुनू और सीकर के लिए रेफर कर दिया गया है. इधर, एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया जयपुर से एसडीआरएफ की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई, जो रात में घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन करेगी.

इसे भी पढ़ें - Kerala Accident: कोट्टायम में लॉरी से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की मौत

बता दें कि मनसा माता मंदिर में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसलिए मंदिर में 24 मई से ही धार्मिक आयोजन चल रहे थे. सोमवार को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम था, जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

Last Updated : May 29, 2023, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details