दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के बाड़मेर में ट्रेलर व कार के बीच भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत - Road Accident In Rajasthan

Road Accident In Rajasthan, राजस्थान के बाड़मेर जिले में नेशनल हाइवे 68 पर एक ट्रेलर और कार के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र से जैसलमेर घूमने के लिए जा रहे थे.

Road Accident In Rajasthan
Road Accident In Rajasthan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 6:40 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में ट्रेलर व कार के बीच भिड़ंत.

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को ट्रेलर और कार के बीच में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों में दंपती व तीन बच्चे शामिल हैं. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

जैसलमेर घूमने जा रहे थेः धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई ने बताया कि महाराष्ट्र निवासी एक परिवार कार में सवार होकर जैसलमेर घूमने के लिए जा रहा था. इस दौरान बाड़मेर जिले में नेशनल हाइवे 68 पर सूरते की बेरी के पास ट्रेलर और कार के बीच टक्कर हो गई. घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें -Road Accident in Barmer : कार, ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, एक महिला घायल

इसे भी पढ़ें -Road Accident in Barmer : हाइड्रा क्रेन ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला सीएचओ की मौत

थानाधिकारी ने बताया कि मरने वालों में दंपती और तीन बच्चे शामिल हैं. इनकी शिनाख्त धनराज (45) पुत्र नगराज निवासी भलगांव महाराष्ट्र, स्वरांजलि (5) पुत्री धनराज, प्रशांत (5) पुत्र योगेश, भाग्य लक्ष्मी (1) पुत्री योगेश, गायत्री (26) पुत्री योगेश के रूप में हुई है. वहीं, सोनवरो (40) पुत्र धनराज भलगांव महाराष्ट्र गंभीर रूप घायल है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 13, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details