मांड्या:कर्नाटक के मांड्या में एक सड़क दुर्घटना में एक कार नहर में गिर गई और पांच लोग इसमें डूब गए. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार शाम पांडवपुर तालुक में बन्नाघट्टा के पास हुई. इस हादसे में मरने वालों की पहचान चंद्रप्पा (61), कृष्णप्पा (60), धनंजय (55), बाबू और जयन्ना के रूप में हुई. घटना उस वक्त हुई जब कार मैसूर से भद्रावती लौट रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक गुंगरहल्ली, नॉनविनाकेरे, टिपतुरु के रहने वाले थे और भद्रावती में रहते थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमोगा जिले में भद्रावती के रहने वाले चंद्रप्पा अपनी कार से मैसूर से भद्रावती लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में एक मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर बैरिकेड से टकराकर नहर में गिर गई. नहर में पानी अधिक होने के कारण कार में सवार लोग उसमें डूब गए.