चित्रकूट :जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार जनरथ बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां से इन्हें हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर किया गया. बाद में दो और घायलों की मौत हो गई. इस तरह हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है. बोलेरो सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं और प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे.
नेशनल हाईवे पर रैपुरा इलाके में हुआ हादसा
हादसा नेशनल हाईवे पर रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास हुआ है. चित्रकूट से प्रयागराज की तरफ जा रही रोडवेज की जनरथ बस की बोलेरो से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें छह बोलेरो सवार घायल हो गए. इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्रयागराज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में दो और घायलों की मौत हो गई.
आमने-सामने की भिड़ंत में बस के नीचे घुस गई बोलेरो
टक्कर कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोलेरो बस से नीचे घुस गई. वहीं बस सवार दो यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने तुरंत रेस्क्यू चलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और बस के नीचे घुसी बोलेरो को अलग कराया.