हैदराबाद :नारायणपेट जिले में एक दर्दनाक घटना में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. तालाब में तैरने गए तीन बच्चे डूब गए और उन्हें बचाने गई एक लड़के की मां भी उसी तालाब में डूब गईं. नारायणपेट मंडल के बोनीपल्ली गांव की सुरेखा... अपने बेटे विजय, बहन की बेटी लिखिता और एक अन्य लड़के वेंकटेश को साथ लेकर उपनगर के बड़े तालाब में बकरियां चराने गई. तीनों बच्चे तैरने का मजा लेने के लिए तालाब में उतर गए और पानी में डूब गए.
सुरेखा ने यह देखा और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी तालाब में डूब गई. ममता नाम की एक लड़की ने यह सब देखा और दौड़कर गांव गई और पूरी बात बताई. आनन फानन में ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े तो चारों तालाब में डूब चुके थे. ग्रामीणों ने तालाब से शव बरामद किए. गांव के चार सदस्यों के मारे जाने से गांव में मातम छा गया. सभी बच्चे दस साल से कम उम्र के हैं. सुरेखा की उम्र 28 साल थी.