दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Four Died in Telangana : तेलंगाना में तीन बच्चे तालाब में डूबे, बचाने गई एक बच्चे की मां की भी मौत - Four Died in Telangana

तेलंगाना के नारायणपेट जिले में तालाब में तैरने गए तीन बच्चे डूब गए. बच्चों को बचाने गई एक मां भी डूब गई. ग्रामीणों ने चारों के शव निकाल लिए हैं.

Four Died in Telangana
तेलंगाना में चार की डूबने से मौत

By

Published : Apr 18, 2023, 10:37 PM IST

हैदराबाद :नारायणपेट जिले में एक दर्दनाक घटना में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. तालाब में तैरने गए तीन बच्चे डूब गए और उन्हें बचाने गई एक लड़के की मां भी उसी तालाब में डूब गईं. नारायणपेट मंडल के बोनीपल्ली गांव की सुरेखा... अपने बेटे विजय, बहन की बेटी लिखिता और एक अन्य लड़के वेंकटेश को साथ लेकर उपनगर के बड़े तालाब में बकरियां चराने गई. तीनों बच्चे तैरने का मजा लेने के लिए तालाब में उतर गए और पानी में डूब गए.

सुरेखा ने यह देखा और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी तालाब में डूब गई. ममता नाम की एक लड़की ने यह सब देखा और दौड़कर गांव गई और पूरी बात बताई. आनन फानन में ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े तो चारों तालाब में डूब चुके थे. ग्रामीणों ने तालाब से शव बरामद किए. गांव के चार सदस्यों के मारे जाने से गांव में मातम छा गया. सभी बच्चे दस साल से कम उम्र के हैं. सुरेखा की उम्र 28 साल थी.

गौरतलब है कि नवंबर 2022 में तेलंगाना के हैदराबाद में जवाहरनगर थाना क्षेत्र के एक मदरसे के पांच छात्र और एक शिक्षक झील में डूब गए थे. पुलिस ने बताया कि छात्र तैरने के लिए झील में उतर गये और बाहर नहीं आ सके. शिक्षक ने डूबते बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूब गए. पुलिस के अनुसार पीड़ित एक समारोह में शामिल होने मलकारम इलाके में आए थे और छात्रों ने झील में तैरने की इच्छा जताई थी.

घटना के बारे में बताया जाता है कि मेडचल जिले के जवाहरनगर के मलकापुरम की झील में तैरने गए पांच छात्रों को डूबता देख उन्हें बचाने गए एक शिक्षक की भी मौत हो गई.

पढ़ें- तेलंगाना में डूबने से चार बच्चों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details