दार्जिलिंग :नशा तस्करों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करी को लेकर नए-नए तरीके अपनाए जाने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन फिल्मी स्टाइल में कार में नवविवाहित जोड़े के अलावा एक वकील के साथ डेढ़ करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.बताया जाता है कि सिलीगुड़ी की पहाड़ियों से होकर गुजर रही एक कार को बागडोगरा थाने की पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर भुट्टाबाड़ी इलाके में रोका.
इस दौरान गाड़ी की जांच किए जाने के दौरान 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद की. खास बात यह की गाड़ी में फर्जी एक नवविवाहित जोड़ा बैठा था, साथ ही में उसके एक वकील भी मौजूद था. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हम नवविवाहित जोड़े की वजह से कार के अंदर मौजूद व्यक्ति को रोकने और उनकी तलाशी लेने से हिचकिचा रहे थे. बाद में एसीपी के वहां पर पहुंचने के बाद कार की तलाशी ली गई.