नई दिल्ली :73वें गणतंत्र दिवस 2022 की परेड बुधवार को राजपथ से (parade on rajpath on republic day) निकलेगी. इस बार परेड छोटी होकर विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही लगभग 3.3 किलोमीटर दूरी तय करेगी. जानकारी के मुताबिक इस बार लगभग 8 हजार लोग ही गणतंत्र दिवस 2022 परेड के दर्शक (audience of republic day parade) बन पाएंगे. वहीं, ट्रैफिक के लिए पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं. इस मामले पर ज्वाइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने अपील की है कि सभी लोग 25 जनवरी की रात 11 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक राजपथ और इसके आसपास के रास्तों से बचकर चलें.
संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के अनुसार, बुधवार सुबह 10:20 बजे विजय चौक से परेड शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी. यह परेड विजय चौक से राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस पैलेस, तिलक मार्ग रेडियल रोड, सी- हेक्सागन होते हुए नेशनल स्टेडियम पर संपन्न होगी. वहीं, झांकियां आगे तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग होते हुए लाल किला तक जाएंगी. इसके चलते विजय चौक पर मंगलवार शाम छह बजे से लेकर परेड समाप्त होने तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
राजपथ पर रात 11 बजे से लेकर परेड रिहर्सल समाप्त होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद (Traffic stop on some routes) रहेगी. इंडिया गेट सी-हेक्सागन 26 जनवरी को तड़के 2 बजे से लेकर परेड के खत्म होने तक बंद रहेगा. 26 जनवरी सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
उत्तर से दक्षिण जाने के लिए
- रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड
- मदरसा, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख और मंदिर मार्ग
पूर्व से पश्चिम जाने के लिए
- रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, मंदिर मार्ग
- रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर रोड, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड
- रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड , आजादपुर और पंजाबी बाग