वाराणसी:G-20 के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, यातायात व्यवस्था को भी पहले से बेहतर बनाने की कवायद जारी है. किसी को भी सड़क पर अतिक्रमण, वाहनों की गलत पार्किंग की करते देखा जा रहा है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को गलत पार्किंग करने पर ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे अंदाज में चालान किया.
शहर के सबसे व्यस्तम इलाके कचहरी स्थित मंगलवार की शाम को कार के बीच सड़क खड़ी रहने की वजह से जाम लग गया. किसी ने मौके से कार की फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. ऐसे में इस फोटो का तत्काल संज्ञान लेते हुए यातायात निरीक्षक अनुराग त्यागी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार चालक से गलत कार खड़ी करने की वजह पूछी और उसे समझाया. इसके बाद जनता के बीच कार चालक का माल्यार्पण किया. मौके पर मौजूद लोगों ने यातायात निरीक्षक द्वारा किये जा रहे कार चालक के सम्मान को देखकर तालियां भी बजायी. इसके बाद यातायात निरीक्षक ने कार का 2500 का चालान भी कर दिया. चालक के माल्यार्पण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.