दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : बिहार में ट्रैफिक पुलिस के चालान से चकराया सिर.. बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहने के लिए ठोका जुर्माना - ETV Bharat News

यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना होना आम बात है, लेकिन जब जुर्माना बिना नियम तोड़े लगाया जाए तो यह हैरान कर देने वाली बात होती है. जी हां, बिहार के छपरा में बाइक सवार पर सीट बेल्ट नहीं पहने के लिए जुर्माना लगाया गया. यह सुन सभी का सिर चकरा जा रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में चालान
छपरा में चालान

By

Published : Aug 6, 2023, 10:32 PM IST

छपरा : बिहार के छपरा में ट्रैफिक पुलिस का अजब-गजब खेल सामने आया है. यहां ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार पर अनोखा जुर्माना किया है. दरअसल, बाइक पर सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान काटा गया. अब यह जुर्माने वाली खबर सुर्खियों में है. क्योंकि सीट बेल्ट के लिए बाइक पर जुर्माने की चालान का फोटो वायरल हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस की इस करतूत का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति ने अपने ऊपर लगाए गए जुर्माने की रसीद की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डाल दी.

ये भी पढ़ें : कटिहार: लॉकडाउन में मटरगश्ती कर रहे बाइक राइडरों का पुलिस ने जमकर काटा चालान

यातायात पुलिस की भारी किरकिरी : इस घटना के सामने आने के बाद छपरा के यातायात पुलिस की भी भारी किरकिरी हो रही है. यह मामला छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी का है. डुमरी के रहने वाले रंजीत कुमार अपनी बाइक से छपरा कचहरी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच के लिए रंजीत को रोका और बाइक की बीमा खत्म होने और हेलमेट नहीं पहनने के लिए 8000 का जुर्माना लगाया और रसीद थमा दी.

परिवहन विभाग मान रहा मानवीय भूल : रंजीत कुमार ने इस भारी भरकम जुर्माने को देख रसीद पर नजर डाली तो उसमें कार की सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए भी जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद इस रसीद की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई. इससे परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अब परिवहन विभाग इसे मानवीय भूल मान रहा है. विभाग का कहना है कि 194d की जगह 194b हो गया. 194d के तहत बिना हेलमेट के बाइक चलाने का जुर्माना लगाया जाता है. वहीं 194b के तहत फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट नहीं बांधने का जुर्माना लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details