नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और पेगासस समेत कई मुद्दों को लेकर संसद घेराव का एलान करने वाले यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर यूथ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि हम इन पानी की बौछारों से नहीं डरने वाले.वहीं, नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि संसद घेराव कार्यक्रम की अनुमति न होने के बावजूद भी इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसके बाद सुरक्षा दृष्टि से 6 बड़े नेताओं सहित कुल 589 लोगों को डिटेन किया गया है.
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में कांग्रेस के चार विधायक- राजस्थान के गणेश घोगरा, केरल के शफी परम्बिल, मध्य प्रदेश के विपिन वानखेड़े और भिलाई, छत्तीसगढ़ के देवेंद्र यादव शामिल हैं.
नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता रायसिना रोड के पास जमा हुए थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा कुल 589 लोगों को डीटेन किया गया है, जिसमें 28 महिलाएं भी शामिल हैं.
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, लोकसभा सांसद रम्या हरिदास, विधायक गणेश डोगरा, सफी प्रम्बल, विपिन वानखेड़े और देवेंद्र यादव को डिटेन किया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि के कारण कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बावजूद हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता बीच सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि न लाठियों से, न गोला/बारूद से, न पानी की बौछार से! हम डरने वालों में से नहीं. देश को गिद्ध की तरह नोच खाने वालों को सत्ता से हटाएंगे, हमने ये कसम खाई है. गिरफ्तारी से संघी भाजपाई डरते हैं, हमारा इतिहास पुराना है हम वतन की खातिर हंसते-हंसते फांसी पर भी चढ़ते हैं.
वहीं दूसरे ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा है कि आज जब युवा कांग्रेस के साथी महंगाई, बेरोजगारी, काले कृषि कानून एवं जासूसी कांड के खिलाफ संसद घेराव कर हुक्मरानों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें बर्बरता पूर्ण ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन ये गिरफ्तारियां हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकती.
इसके अलावा अशोक रोड से जाम की तस्वीरें भी सामने आई है. दरअसल कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का करना पड़ रहा है.
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress Leader Rahul Gandhi) ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर एक उपकरण के रूप में पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) का उपयोग करके इस देश के युवाओं की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के फोन में पेगासस डाल दिया है.