दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारी बारिश हैदराबाद-बेंगलुरू हाईवे बाधित - hyderabad banglore highway

हैदराबाद शहर में भारी बारिश के चलते हैदराबाद-बेंगलुरू हाईवे पर पानी भर गया जिससे यातायात बाधिक हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

भारी बारिश
भारी बारिश

By

Published : Oct 9, 2021, 3:09 PM IST

हैदराबाद :हैदराबाद शहर में कल रात भारी बारिश हुई. लगातार हुई बारिश की वजह से हैदराबाद-बेंगलुरू हाईवे पर पानी भर गया. इस दौरान एक लॉरी पानी में फंस गई जिससे यातायात बाधिक हो गया.

भारी बारिश से यातायात बाधित

हाईवे पर लंबा जाम लग गया, लगभग तीन किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार देखने को मिली जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगातार हुई बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. हयात नगर, वनस्थलीपुरम, एलबी नगर, मंसूराबाद, नागोले, बीएन रेड्डी नगर और मीरपेट क्षेत्र जलमग्न हो गए.

पढ़ें :-बेलगावी में मकान ढहा, दो बच्चों समेत 7 की मौत

तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को घंटों अंधेरे में रहना पड़ा.सैदाबाद के सरूर नगर, कोट्टापेटा, चैतन्य पुरी, दिलसुखनगर, मलकपेट, चादर घाट और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. उप्पल, रामंतपुर, बोडुप्पल, मेदिपल्ली और पीरजादिगुडा, मलकाजगिरी, नेरेदिमेट, कुशाईगुडा, चार्लपल्ली और दम्मईगुड़ा में मध्यम बारिश दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details