हैदराबाद :हैदराबाद शहर में कल रात भारी बारिश हुई. लगातार हुई बारिश की वजह से हैदराबाद-बेंगलुरू हाईवे पर पानी भर गया. इस दौरान एक लॉरी पानी में फंस गई जिससे यातायात बाधिक हो गया.
हाईवे पर लंबा जाम लग गया, लगभग तीन किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार देखने को मिली जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगातार हुई बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. हयात नगर, वनस्थलीपुरम, एलबी नगर, मंसूराबाद, नागोले, बीएन रेड्डी नगर और मीरपेट क्षेत्र जलमग्न हो गए.