दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

OHE केबल टूटने से दिल्ली मुंबई लाइन पर घंटों ठप रहा रेलवे यातायात, यात्री हुए परेशान - मथुरा से कोटा के बीच यातायात ठप

दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर अरनेठा से केशोरायपाटन स्टेशन के बीच ट्रेन के पेंटाग्राफ से ओएचई केबल क्षतिग्रस्त हो गई. इसके चलते मथुरा से कोटा के बीच यातायात ठप हो गया. करीब 4 बजे सुबह फिर से सेवाएं शुरू की गई हैं. इश दौरान एक दर्जन से ज्यादा रेल गाड़ियां प्रभावित हुईं और कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Delhi Mumbai railway line
Delhi Mumbai railway line

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 10:48 AM IST

कोटा.दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर गुरुवार दिन रात को अपलाइन की ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटिलीवर (OHE) के टूटने का मामला सामने आया है. इसके चलते मथुरा से कोटा के बीच में अपलाइन पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को स्टेशनों के आसपास सुनसान और अंधेरे इलाकों में रोका गया. इन ट्रेनों में राजधानी तेजस एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेन भी शामिल थे. शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास यातायात दोबारा सुचारू हुआ है

केशोरायपाटन और अरनेठा के बीच में यह घटना हुई. 12908 महाराष्ट्र संपर्क क्रांति ट्रेन के पेंटाग्राफ और ओएचई में गड़बड़ हो गई थी, जिससे ओएचई केबल टूट गई. इसके चलते मथुरा से कोटा तक अपलाइन की ट्रेन प्रभावित हुई है, जबकि डाउनलाइन पर यातायात सामान्य चल रहा था. यह घटना रात को 9:30 बजे के आसपास हुई थी. इसके बाद कोटा और लाखेरी से ओएचई केबल को दुरुस्त करने के लिए टावर वैगन मौके पर पहुंची. शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास यातायात दोबारा सुचारू हुआ है. इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई है, इसमें कई मालगाड़ियां भी शामिल हैं.

पढ़ें. राजस्थान के बीकानेर में पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे, ये रूट हुए प्रभावित

यह ट्रेन हुई प्रभावित, हजारों यात्री हुए परेशान :ट्रेन नंबर 12926 पश्चिम एक्सप्रेस की सवाई माधोपुर अपने तय समय से आधा घंटा देरी से पहुंच गई थी, लेकिन इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते वह भी करीब 6 घंटे देरी से शुक्रवार सुबह 5:12 पर कोटा पहुंची, जबकि उसका गुरुवार रात को 11:30 बजे कोटा पहुंचने का समय था. इसी तरह से 12954 अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस सवाई माधोपुर समय से पहुंच गई थी, लेकिन कोटा तय समय रात 10 बजे की जगह 5 घंटे देरी से सुबह 3 बजे पहुंची है. इसी तरह से 12954 तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भी कोटा रात 9:30 बजे पहुंचना था, लेकिन वह 2:15 पर कोटा पहुंची है.

अजमेर से जबलपुर के बीच चलने वाली 12181 दयोदय एक्सप्रेस भी इसके चलते देर हुई और वह कोटा 7:30 घंटे देरी से पहुंची. ट्रेन नंबर 22918 हरिद्वार बांद्रा एक्सप्रेस 3:15 घंटे देरी से चल रही है. इसी तरह 12416 नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 3 घंटे देरी से चल रही है. वहीं, 12474 सर्वोदय एक्सप्रेस 3:30 घंटे देरी से चल रही है. ट्रेन संख्या 20958 नई दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5:30 घंटे देरी से चल रही है. ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार बांद्रा एक्सप्रेस 5 घंटे और 12963 मेवाड़ एक्सप्रेस भी करीब 5:30 घंटे देरी से चल रही है. ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस करीब 7 घंटे देरी से चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details