दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल्लीकट्टूः भड़के सांडों को काबू करने का सबसे खतरनाक उत्सव शुरू, विवादों से जुड़ा है इतिहास - जल्लीकट्टू उत्सव शुरू

तमिलनाडु का सबसे बड़ा पारंपरिक महोत्सव जल्लीकट्टू शुरू हो चुका है. गुस्साए सांडों के बीच वीरता का प्रदर्शन दिखाने वाला उत्सव के पहले दिन 74 लोग घायल हो गए. 2000 साल पुराना जल्लीकट्टू उत्सव इतिहास विवादों के जुड़ा है.

traditional festival of Tamil Nadu Jallikattu
तमिलनाडु का पारंपरिक त्योहार जल्लीकट्टू

By

Published : Jan 9, 2023, 1:27 PM IST

चेन्नईःतमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले के गंदरवाकोट्टई तालुक के थाचनकुरिची में रविवार से सीजन का पहला जल्लीकट्टू उत्सव शुरू (Jallikattu festival begins) हो चुका है. पहले दिन उत्सव को देखने और इसमें भाग लेने के लिए हजारों लोग जमा हुए, जबकि सांडों को वश में करने की कोशिश में 74 लोग घायल हो गए. थाचनकुरिची गांव में मिनी माल वाहकों में सैकड़ों सांड लाए गए थे. जबकि कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद था. यह महोत्सव 6 जनवरी को होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे दो दिन बाद 8 जनवरी से शुरू किया गया.

उत्सव के दौरान एक के बाद एक 485 सांडों को खेत में छोड़ा गया. चारों तरफ से बंद खेत में टैमरों (जानवरों का शिक्षक) ने उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की. महोत्सव शुरू होने से पहले टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टैमर्स को अपनी कोविड की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पेश करना जरूरी थी. सांडों का भी डोप टेस्ट किया गया. उसके बाद ही उन्हें मैदान में उतरने की अनुमति दी गई. कार्यक्रम स्थल पर 20 सदस्यीय चिकित्सा दल तैनात किया गया था और घायलों को पास के तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस वाहन भी तैनात किए गए थे.

जल्लीकट्टू उत्सव पर सुप्रीम कोर्ट भी लगा चुका है बैन.

तमिलनाडु का सबसे बड़ा खेल
सांडों को काबू में करने की प्रतियोगिता 'जल्लीकट्टू' तमिलनाडु के गांवों में सबसे बड़ा परंपरागत खेल है. यह फसल के मौसम के बाद आयोजित किया जाता है. जल्लीकट्टू को तमिलनाडु का पारंपरिक त्योहार भी कहा जाता है. इसमें मैदान में वीरता का प्रदर्शन करना होता है. प्रतियोगिता में सांड को काबू करने वाले को बड़े पुरस्कार दिए जाते हैं. हालांकि, इसमें दुर्घटनाएं भी होती हैं. सांड को काबू करने के दौरान कई लोग घायल भी होते हैं.

सांडों को भड़काने के लिए किया जाता है हिंसक व्यवहार.

जल्लीकट्टू का इतिहास
यह खेल करीब 2 हजार साल पुराना माना जाता है. प्राचीन काल में महिलाएं अपने पति को चुनने के लिए जल्लीकट्टू खेल का सहारा लेती थीं. यह ऐसी परंपरा थी, जो योद्धाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी. जो योद्धा सांडों को काबू में कर लेता था, उनको महिलाएं पति के रूप में चुनती थीं. जलीकट्टू को पहले सल्लीकासू कहते थे. बाद में इसका नाम बदल दिया गया. जो व्यक्ति लंबे समय तक सांड को काबू में रख लेता है. साथ ही सांड के सिंगों पर फसाए पैसे या फिर सिक्कों को सांड के सींग से निकाल लेता उसको इस खेल का विजेता माना जाता है. उसे सिकंदर की उपाधी दी जाती है.

सांडों को काबू करने में कई टैमर होते हैं घायल

कमजोर सांड से लिया जाता है काम
जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में मंदिरों के सांडों को लिया जाता है, क्योंकि उनको सभी मवेशियों का मुखिया माना जाता है. सांडों को आपस में लड़वाने के लिए उनको भड़काया जाता है. इस खेल में जो सांड आसानी से पकड़ा जाता है, उसको कमजोर माना जाता है. उन सांडों को काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जो सांड जल्दी से पकड़ में नहीं आता है. उसको ताकतवर माना जाता है. उन सांडों को नस्ल बढ़ाने के लिए रखा जाता है.

सांड के सींग से सिक्के निकालने वाला विजेता कहलाता है.

मद्रास हाईकोर्ट में दाखिल याचिका
2006 में जल्लीकट्टू खेल को बंद करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी. उसके बाद 2009 में इस खेल को लेकर बहुत से नए नियम बना दिए गए थे, जिसमें वीडियोग्राफी और लोगों की सुरक्षा के लिए वहां पर डॉक्टरों का होना आवश्यक है. वहां विशेषज्ञ का होना भी अनिवार्य है ताकि लोगों की सुरक्षा भी बनी रहे.

सांडों के साथ बर्ताव पर SC ने किया था बैन
सांडों को उकसाने के लिए अमानवीय कृत किए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, उनको शराब पिलाई जाती है और संवेदनशील अंगों पर मिर्च का पाउडर लगाया जाता है, उनमें आंख भी शामिल है. खेल में अधिक रोमांच लाने के लिए इस तरह की हरकत सांडों के साथ की जाती है. इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने जानवरों के साथ हिंसक व्यवहार को देखते हुए बैन कर दिया था. लेकिन बाद में लोगों की नाराजगी पर सरकारों ने खेल को मंजूरी दे दी. ज्यादातर लोग जलीकट्टू को बुलफाइटिंग से जोड़कर देखते हैं, जो स्पेन में की जाती है. लेकिन स्पेन में साड़ों के साथ इस तरह का हिंसक व्यवहार नहीं किया जाता.
(इनपुट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की इस करोड़ों की जड़ी के लिए चीन बैचैन, देवभूमि के पहाड़ों पर ड्रैगन की नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details