मुंबई :बिहार और छत्तीसगढ़ से मुंबई में आकर व्यापारियों को घाना देश में इलेक्ट्रिकल मटेरियल सप्लाई का टेंडर देने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूले गये. पैसे देने के बाद भी टेंडर ना मिलने से परेशान एक व्यापारी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत मुंबई पुलिस से की है.
आपकाे बता दें कि व्यापारी ने कुल 36 लाख 62 हजार रुपये अलग-अलग खाताें में जमा करवाये थे. लेकिन कोई टेंडर नहीं मिला. अपने साथ धाेखेबाजी का पता चलने पर व्यापारी ने थाने में शिकायत की है.
पुलिस ने मामला सायबर सेल को साैंप दिया. जब उन्होंने इस केस की छानबीन शुरू की तो सामने आया कि बिहार और छत्तीसगढ़ से आरोपी मुंबई में आये. उन्होंने एक घर किराए पर लेकर उसी पते पर श्री एंटरप्राइजेस, गोल्डन एंटरप्राइजेस, विजय इंटरप्राईजेस, अर्चना इंटरप्राईजेस खोले.