दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसकेएम का प्रदर्शन आज, ट्रेड यूनियनों ने भी दिया समर्थन - Protest Against Agnipath called by SKM

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के खिलाफ आज 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी (Protest Against Agnipath called by SKM). केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी इसके समर्थन की घोषणा की है.

Protest Against Agnipath called by SKM
ट्रेड यूनियनों ने भी दिया समर्थन

By

Published : Jun 23, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 7:18 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना को 'किसानों को नुकसान पहुंचाने' वाला कदम करार देते हुए आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. वहीं, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र क्षेत्रीय संघों और संघों के संयुक्त मंच ने एसकेएम के प्रदर्शन को समर्थन देने का एलान किया है.

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच में INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC और स्वतंत्र क्षेत्रीय संघ शामिल हैं. एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि सशस्त्र बलों में अग्निपथ योजना लागू की गई है, जिससे देश के युवाओं का नुकसान होगा. केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच का कहना है कि ये योजना देश के लिए नुकसानदायक साबित होगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्निपथ योजना को 'किसान' और 'जवानों' दोनों के साथ अन्याय बताते हुए 24 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है. ट्रेड यूनियन के संयुक्त बयान में कहा गया है कि अग्निपथ योजना से सैन्य प्रतिष्ठान कमजोर होंगे दूसरी तरफ ये बड़े पैमाने पर समाज को खतरे में डाल देगी.

सरकार और सेना ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि अग्निवीरों के पहले बैच के लिए कुछ आवश्यक छूट दी जाएगी. साथ ही ये भी कहा है कि इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि सरकार को कृषि कानूनों की तरह फिर से पीछे हटना होगा.

पढ़ें- राकेश टिकैत की घोषणा, 'अग्निपथ' के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा किसान मोर्चा

Last Updated : Jun 24, 2022, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details