चित्तौड़गढ़. जिले में उदयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते हुए खाई में जा गिरी. हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही करीब 24 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर भादसोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायलों को भादसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सभी लोग बांसी बोहेड़ा से बच्चे का मुंडन कार्यक्रम लेकर मंडफिया के पास घोड़ा खेड़ा बावजी जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.
सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र सेन मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बंसी बोहेड़ा के पास भियाना गांव से दिनेश चंद्र गाडरी पुत्र रामलाल के पुत्र का मुंडन कार्यक्रम था. यह कार्यक्रम मंडफिया के पास घोड़ा खेड़ा बावजी में होना था. इसके लिए दिनेश गाडरी रिश्तेदारों के अलावा गांव से आस-पड़ोस के लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से घोड़ा खेड़ा बावजी के लिए निकला था. पुलिस ने बताया कि रास्ते में राती मंगरी के पास अचानक ट्रैक्टर का गियर फंस गया और ट्रैक्टर पलटी खाते हुए खाई में जा गिरा.