हरदोईःजिले में पाली थाना क्षेत्र (Pali Police Station Area) में किसानों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor trolley) गर्रा नदी में गिरी गई. इससे कई किसान नदी में बह गए. इस हादसे में कुछ किसान ही तैर कर निकले सके. हादसे की सूचना के बाद डीएम एसपी भी मौके पर पहुंच गए. भारी पुलिस बल के बीच रेस्क्यू में गोताखोर द्वारा लोगों की तलाश जारी है. लखनऊ से एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है.
बता दें कि शनिवार को पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी के पुल की टूटी रेलिंग के कारण ये बड़ा हादसा हो गया. जहां पाली निजामपुर पुलिया मंडी से बेघराज पुर गांव के किसान खीरा बेचकर घर आ रहे थे. इसी बीच 40 किसानों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली गर्रा नदी के पुल की रेलिंग टूटने की वजह से नदी में गिर गई. इस हादसे में 10 किसान ही नदी तैर कर बाहर निकले. बाकी के किसान नदी के तेज बहाव में लापता हो गए. इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. नदी के तेज बहाव के चलते लोगों के बह जाने की अशंका जताई जा रही है.
तैरकर बाहर निकले किसान ने बताई ये बात. मामले की सूचना पर डीएम अविनाश कुमार (DM Avinash Kumar) और एसपी राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) के साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. डीएम ने गोताखोरों को बुलाया. इसके बाद पुलिस और गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू (rescue by divers) किया जा रहा है. इसके बाद डीएम ने लखनऊ से एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया है. मौके पर पीएसी की एक बटालियन भी भेजी गई है. प्रशासन और पुलिस द्वारा रेस्क्यू सभी इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लोगो की तलाश करवाने में जुटा है
यह भी पढ़ें-शव वाहन न मिलने पर मासूम को गोद में लेकर चल दिए परिजन, वीडियो वायरल
नदी से तैरकर बाहर आए किसान लालाराम ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में चालीस लोग सवार थे. हम सभी लोग पाली से खीरा बेचकर वापस आ रहे थे. इस दुर्घटना में जो लोग तेज धारा के बहाव में तैरकर बाहर निकले वह बच गए. बाकी के सभी लोगों का कोई सुराग नहीं लग रहा है. नदी के तेज बहाव के बीच रेस्क्यू में आ रही काफी दिक्कतों की वजह से क्रेन द्वारा नदी में गिरी ट्रेक्टर ट्राली निकालने की कवायद जारी है.
यह भी पढ़ें- मासूम की आंख और मुंह को फेवीक्विक से चिपकाकर तालाब में फेंका