दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Exclusive: ये हैं केदारनाथ के हैवी ड्राइवर!, 'पहाड़' पर दौड़ा रहे ट्रैक्टर - Chardham Yatra 2022

केदारनाथ में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. रास्ते में तिल रखने की जगह नहीं है, ऐसे में केदारनाथ के पैदल रास्ते पर ट्रैक्टर दौड़ते दिख रहे हैं. इन वायरल वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह ट्रैक्टर चलवाने की इजाजत इस मार्ग पर कैसे दे दी गई है?

kedarnath route
केदारनाथ के हैवी ड्राइवर

By

Published : May 11, 2022, 12:41 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ पैदल मार्ग पर सुरक्षा मानकों को ताक पर रख खतरनाक ढंग से ट्रैक्टर चलवाने की परमिशन देने को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. दो साल पहले भी केदारनाथ चढ़ाई वाले पैदल मार्ग में इसी तरह खतरनाक ढंग से ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. तब जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्थाओं पर कार्रवाई की थी.

बता दें कि छह मई से बाबा केदारनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है. आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में पैदल मार्ग पर ट्रैक्टर चलने से यात्री भी भयभीत हैं. दो वर्ष पहले यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर केदारनाथ पैदल मार्ग पर ट्रैक्टर चलने का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक बार फिर से सोशल मीडिया में केदारनाथ पैदल मार्ग की खड़ी चढ़ाई में यात्रियों के बीच ट्रैक्टर चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रैक्टर में निर्माण सामग्री लदी दिख रही है.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का PMO ने लिया संज्ञान, 22 मौतों की रिपोर्ट मांगी

वीडियो को सोशल मीडिया में करीब एक करोड़ लोग देख चुके हैं और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. लोग कमेंटस के जरिये कह रहे हैं कि प्रशासन ने केदारनाथ जैसे पैदल दुर्गम रास्ते में ट्रैक्टर को चलाने की परमिशन कैसे दी. पैदल मार्ग पर इन दिनों यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण वैसे ही यात्री परेशान हैं. ऐसे में ट्रैक्टर चलने से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर किस तरीके से केदारनाथ पैदल मार्ग पर चढ़ाई चढ़ रहे हैं. आसपास यात्री भी चल रहे हैं. यात्री ट्रैक्टर को देखकर भयभीत नजर आ रहे हैं.

वहीं, पूरे मामले में डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि ट्रैक्टर चलाने की परमिशन केवल रिकंस्ट्रक्शन के लिए सामान व राशन ले जाने के लिए सुरक्षा मानकों के साथ दी गयी थी. सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details