दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाल किला हिंसा पर आरोप-प्रत्यारोप और सफाई का दौर, जानें क्या है पंजाब कनेक्शन

कृषि कानूनों के विरोध में ठिठुरती ठंड में 2 महीने से चल रहा किसानों का प्रदर्शन ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक हो गया. लालकिले पर निशान साहिब लहराया तो पंजाब का जिक्र तो आना ही था. जानिए क्या है पंजाब कनेक्शन.

लाल किला हिंसा
लाल किला हिंसा

By

Published : Jan 27, 2021, 8:26 PM IST

हैदराबाद : कृषि कानूनों के विरोध में ठिठुरती ठंड में 2 महीने से चल रहा किसानों का प्रदर्शन 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक हो गया. किसान मजदूर एकता संघर्ष कमेटी अमृतसर के नेता सतनाम सिंह पन्नू की अगुवाई में किसानों ने बैरीकेड तोड़ते हुए दिल्ली की तरफ कूच करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते किसान मार्च का मंजर हिंसक झड़पों में बदल गया. पुलिस फोर्स की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

इसी तनाव के बीच दिल्ली लाल किले में घुसे उपद्रवियों ने निशान साहिब का झंडा लहराया जिसके बाद देश की सियासत तेज हो गई. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. गृह मंत्रालय ने आनन-फानन में बैठक कर सीसीटीवी के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई करने की हिदायत जारी कर दी. 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है.

लाल किले पर हिंसा के लिए सोशल मीडिया पर दीप सिद्धू का नाम सबसे आगे चल रहा है. घटना के बाद दीप सिद्धू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेता सनी देओल के साथ तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल मुक्तसर का रहने वाला दीप सिद्धू मॉडल और अभिनेता है. गुरदासपुर चुनाव के दौरान उसने सनी देओल के लिए प्रचार किया था. जब किसान दिल्ली में परेड करने के लिए जा रहे थे उस वक्त लाल किले पर तिरंगे के बगल में निशान साहिब का झंडा लगाया गया. आरोप है कि दीप सिद्धू ने फेसबुक पर इसके लिए भड़काया था.

खालिस्तानी कर रहे किसान आंदोलन को बदनाम : बिट्टू

लाल किले में हुई हिंसक घटना के बाद लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अमेरिका में बैठे सिख फॉर जस्टिस संस्था चलाने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारों पर दीप सिद्धू ने काम किया.किसान आंदोलन को नाकाम करने की साजिश रची, जिसके लिए सिख फॉर जस्टिस ने करोड़ों रुपए का इनाम रखा था. उन्होंने पूरे मामले की एनआईए की जांच की मांग की है.

दीप सिद्धू से मेरा कोई लेना-देना नहीं : सनी देओल

गुरदासपुर से सांसद और अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट किया कि घटना से उनका मन बेहद उदास है. दीप सिद्धू के साथ उनका और उनके परिवारिक सदस्यों का कोई लेना देना नहीं है. दरअसल सोशल मीडिया पर दीप सिद्धू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सनी देओल के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसे लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है.

किसान मजदूर एकता संघर्ष कमेटी अमृतसर ने झाड़ा पल्ला

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता स्वर्ण सिंह पनधेर ने प्रेसवार्ता कर कहा कि उनके संगठन का लाल किले की हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. घटना को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने दीप सिद्धू और लखा सिधाना पर निशाना साधा. लखा सिधाना पर पंजाब में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह मार्च में उनके काफिले में नजर आया था.

भाकियू राजेवाल ने दिल्ली पुलिस, भाजपा, दीप सिद्धू पर साधा निशाना

भाकियू राजेवाल के अध्यक्ष बलबीर सिंह के नजदीकी ओंकार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने साजिश के तहत किसान मजदूर संघर्ष कमेटी अमृतसर संगठन के नेताओं को दिल्ली आने की अनुमति दी जबकि दूसरे संगठन बॉर्डर पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर बैरीकेड लगाकर किसानों को गुमराह किया.

पढ़ें- किसान नेताओं के बीच 'दरार', आंदोलन से अलग हुए दो संगठन

दीप सिद्धू को भाजपा से जुड़ा बताया. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा जल्द ही प्रेसवार्ता कर किसान आंदोलन को नाकाम करने वालों का पर्दाफाश करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details