दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Accident in Barmer: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो लोगों की मौत...25 घायल - Rajasthan hindi news

बाड़मेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो (Accident in Barmer) गई है जबकि 25 लोगों को चोटें आईं हैं. घटना में गंभीर रूप से घायल 11 लोगों बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया है.

Accident in Barmer
Accident in Barmer

By

Published : Feb 18, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 9:56 PM IST

बाड़मेर में हादसा

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 11 को गंभीर चोटें आईं हैं. बताया जा रहा है कि रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद सभी लोग चौहटन से गांव लौट रहे थे इसी दौरान सड़क पर ढलाई होने की वजह से अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित पोकर पलट गया.

जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. चौहटन थाना इलाके में शनिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी लोग रिश्तेदार की अंतिम यात्रा से लौट रहे थे. इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसा देख मौके पर भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से सभी को चौहटन अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप सेे घायल 11 लोगों को बाड़मेर रेफर किया गया है, जबकि कुछ घायलों का चौहटन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें.Ajmer Gas Tanker Accident: ट्रेलर से भिड़ा गैस टैंकर, विस्फोट के साथ फैली आग...चालकों समेत 4 की मौत

रूपसिंह राठौड़ ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 25 लोग घायल हुए हैं. यह लोग गांव से चौहटन रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आए थे. मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद वापस ट्रैक्टर में सवार होकर अपने गांव मीठे का तला जा रहे थे. इसी दौरान चंदणीयों का तला के पास सड़क पर ढलान होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे में घायल लिखमाराम ने बताया कि मीठे का तला गांव में उनके रिश्तेदार की डेथ हुई थी और अंतिम संस्कार के लिए करीब 15 किलोमीटर दूर चौहटन श्मशान घाट आई थी जहां मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में क़रीब 30 लोग सवार होकर गांव लौट रहे थे. चंदणीयों का तला कापराऊ के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली अचानक पलट गई और कई लोगों को चोटें आईं हैं. जिला अस्पताल पुलिस चौकी के कांस्टेबल राकेश ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसे में घायल 11 लोगों को बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया है. सभी का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Feb 18, 2023, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details