हैदराबाद : तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (TPCC) के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने बिहार को लेकर विवादस्पद बयान दिया है. रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर परिवार की जड़ें बिहार राज्य से ताल्लुक रखती हैं. सिकंदराबाद में आयोजित मीटिंग में कांग्रेस नेता ने कहा कि केसीआर की जड़ें और डीएनए बिहार से संबंधित हैं. रेवंत ने दावा किया कि केसीआर ने 2008 में एक इंटरव्यू में बताया गया था कि उनके दादा-दादी बिहार से आकर बस गए हैं, इसलिए अब सीएम केसीआर ने मुख्य विभागों में सिर्फ बिहार के अधिकारियों की नियुक्ति कर रहे हैं.
बता दें कि तेलंगाना के कई विभागों में कई ऐसे अफसर तैनात हैं, जो मूल तौर से बिहार से ताल्लुक रखते हैं. सीएम केसीआर ने तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, एसीबी के डीजी अंजनी कुमार, मंत्री केटीआर मित्र और नगरपालिका प्रशासन के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, संदीप कुमार सुल्तानिया जैसे बिहार अधिकारियों को नियुक्त किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केसीआर प्रशांत किशोर को राजनीतिक परामर्श के लिए लाए थे.