दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की जीत के लिए उनके भाइयों ने लगाया जोर - कामारेड्डी में केसीआर

Telangana Polls 2023, Telangana Assembly Election, TPCC chief Revanth Reddy, Revanth Reddy in Kodangal, KCR in Kamareddy, Bharat Rashtra Samithi BRS

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 18, 2023, 3:31 PM IST

कोडंगल : कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरे राज्य में प्रचार में व्यस्त हैं. वहीं, रेड्डी के चार भाई कोडंगल और कामारेड्डी विधानसभा सीटों से उनकी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे रेड्डी का मुख्य मुकाबला भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के उम्मीदवारों से है. कामारेड्डी में रेड्डी का मुकाबला मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से है. कोडंगल राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित है, जबकि कामारेड्डी तेलंगाना के उत्तरी हिस्से में स्थित है.

कामारेड्डी में रेवंत रेड्डी का मुकाबला मुख्यमंत्री राव से, जबकि कोडंगल में उनका मुकाबला पटनम नरेंद्र रेड्डी से है. पटनम नरेंद्र रेड्डी कोडंगल से वर्तमान विधायक हैं. दोनों क्षेत्रों में रेवंत रेड्डी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बीआरएस से हैं. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख होने के नाते और कांग्रेस के राज्य में चुनाव जीतने की सूरत में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे माने जाने वाले रेड्डी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और पूरे राज्य में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. रेड्डी चूंकि पूरे राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, इसलिए उनके चार भाई - तिरुपति रेड्डी, जगदीश्वर रेड्डी, कोंडल रेड्डी और कृष्णा रेड्डी - उनका चुनाव प्रचार संभाल रहे हैं. रेवंत रेड्डी के बड़े भाई तिरुपति और सबसे छोटे भाई कृष्णा कोडंगल में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं, जबकि छोटे भाई कोंडल कामारेड्डी में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. वहीं अमेरिका से आए रेवंत के एक अन्य छोटे भाई जगदीश्वर भी कामारेड्डी में चुनाव प्रचार में सहयोग कर रहे हैं.

कृष्णा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "हम स्थानीय नेताओं के साथ प्रचार कर रहे हैं. जब मेरे भाई (रेवंत रेड्डी) आएंगे तब हम मंडल स्तर पर प्रचार करेंगे. उसने कोडंगल विधानसभा क्षेत्र के पांच मंडलों में प्रचार पूरा कर लिया है, तीन मंडल बाकी हैं." रेड्डी के सबसे बड़े भाई तिरुपति कोडंगल के प्रभारी हैं और गांवों में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम अपने अभियान के माध्यम से 70-80 प्रतिशत लोगों तक पहुंच बना चुके हैं. हमारे पास अब भी वक्त है, हमारी सभी तक पहुंच बनाने की योजना है." लोगों की इस शिकायत के बारे में पूछे जाने पर कि रेवंत रेड्डी अपने विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा वक्त नहीं दे रहे हैं, कृष्णा ने कहा, "कोडंगल के लोगों को इस बात का गर्व है कि उनके नेता राज्य भर में प्रचार कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "लोग विपक्षी दल को हराने के लिए मेरे भाई के पक्ष में खुद ही प्रचार कर रहे हैं. भारी मतों के अंतर से जीत सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय नेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मेरे भाई पर उनका विश्वास ही हमारी ताकत है."

कामारेड्डी में भी रेड्डी के एक अन्य भाई कोंडल चुनाव प्रचार का काम देख रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के सात मंडलों में से रेवंत रेड्डी ने दो मंडलों में चुनाव प्रचार पूरा कर लिया है और आज तीन मंडलों में जाने और आने वाले सप्ताह में बाकी मंडलों में जाने का कार्यक्रम है. रेवंत रेड्डी सात भाइयों में चौथे नंबर पर हैं. उनके दो बड़े भाइयों का निधन हो चुका है. कोडंगल से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से दो बार के विधायक रह चुके रेवंत रेड्डी ने 2018 में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह बीआरएस उम्मीदवार पटनम नरेंद्र रेड्डी से हार गए थे. वह मल्काजगिरि से लोकसभा चुनाव जीते थे.

पढ़ें :तेलंगाना चुनाव 2023 : रोड शो के दौरान बेहोश हुईं बीआरएस नेता के. कविता

ABOUT THE AUTHOR

...view details