दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टोयोटा, सुजुकी उत्पादन के क्षेत्र में साझेदारी का विस्तार करेंगे - भारत में मारुति टोयोटा एसयूवी कीमत

जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा और सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वे भारत में विकास और उत्पादन के क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाऐंगे. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस पहल के तहत दोनों कंपनियां सुजुकी द्वारा विकसित नई एसयूवी का उत्पादन इस वर्ष अगस्त माह से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) में शुरू करेंगी.

टोयोटा, सुजुकी उत्पादन के क्षेत्र में , maruti toyota midsize suv  साझेदारी का विस्तार करेंगे
टोयोटा, सुजुकी उत्पादन के क्षेत्र में , maruti toyota midsize suv साझेदारी का विस्तार करेंगे

By

Published : Jun 24, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 3:17 PM IST

नई दिल्ली : जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा और सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वे भारत में विकास और उत्पादन के क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाऐंगे. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस पहल के तहत दोनों कंपनियां सुजुकी द्वारा विकसित नई एसयूवी का उत्पादन इस वर्ष अगस्त माह से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) में शुरू करेंगी. सुजुकी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टीकेएम भारत में इन नए मॉडलों को बाजार में क्रमश: सुजुकी और टोयोटा मॉडल की तरह उतारेंगी.

पढ़ें: पीएम मोदी ने सुजुकी मोटर के सलाहकार ओसामु सुजुकी से भेंट की

बयान में कहा गया कि इसके अलावा दोनों कंपनियां नए मॉडलों को भारत के बाहर के बाजारों में निर्यात करने की योजना बना रही है, जिनमें अफ्रीका के बाजार भी शामिल हैं. टोयोटा के अध्यक्ष अकियो तोयोदा ने कहा कि हम सुजुकी के साथ नई एसयूवी की घोषणा करते हैं. सुजुकी के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि टीकेएम में नई एसयूसी विनिर्माण की परियोजना भारत की वृद्धि में योगदान देगी.

Last Updated : Jun 24, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details